Adani Stocks : अदानी एंटरप्राइजेज में 14.7 फीसदी की तेजी,आज दो कंपनियों के शेयर ही लाल निशान में बंद हुए हैं
दिल्ली. पिछले कई दिनों से अदानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों के लगातार गिर रहे शेयरों में आज गिरावट थमी है. अदानी ग्रुप की 9 कंपनियों में से 7 कंपनियों के शेयर आज हरे निशान में बंद हुए हैं. 4 कंपनियों के स्टॉक्स में आज अपर सर्किट लगा. वहीं, अदानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises Share Price) का शेयर आज 14.7 फीसदी उछल गया है. न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग के अदानी ग्रुप पर लगाए गए आरोपों की जांच कर रहे मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) को अभी तक कोई गड़बड़ी नहीं मिली है. गौतम अदानी (Gautam Adani) की अगुवाई वाले अदानी समूह के लिए बड़ी राहत की बात है.
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्लूमबर्ग ने 28 फरवरी को अपनी एक खबर में बताया कि सेबी दोनों पक्षों के आरोपों की जांच कर रहा है. इस मामले से वाकिफ अंदरूनी सूत्रों के अनुसार अभी तक सेबी को कोई अनियमितता नहीं मिली है. हालांकि, इस बारे में सेबी ने अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, सेबी अदानी समूह की सूचीबद्ध कंपनियों के अनुपालन और उनके शेयरों की ट्रेडिंग के सभी पहलुओं की जांच कर रहा है. हालांकि, सूत्रों का कहना है कि सेबी के इस कदम को औपचारिक जांच नहीं समझा जाना चाहिए.
कई दिनों की गिरावट के बाद आज अदानी समूह की 9 कंपनियों में से 7 कंपनियों के शेयरों में तेजी दर्ज की गई. अदानी एंटरप्राइजेज का शेयर आज बीएसई पर 14.60 फीसदी की तेजी के साथ 1368.50 रुपये पर पहुंच गया. एसीसी (ACC Share Price) में 2.38 फीसदी की तेजी रही और यह 1734.70 पर बंद हुआ. इसी तरह अदानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy Share Price) के शेयर में 5 फीसदी बढ़त दर्ज की गई. अदानी पोर्ट और एसईजेड (Adani Port Share Price) 4.98 फीसदी उछला.
अदानी पावर (Adani Power Share Price) का शेयर भी आज हरे निशान में बंद हुआ है. इस स्टॉक में आज 4.98 फीसदी का उछाल आया. इसी तरह अदानी विल्मर (Adani Wilmar share price,) का शेयर 5 फीसदी तेजी के साथ 361.40 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है. अंबुजा सीमेंट का स्टॉक भी आज 3.76 फीसदी की तेजी के साथ 342.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है. आज अदानी टोटल गैस के शेयर ने गिरावट के साथ क्लोजिंग दी है. यह शेयर आज 4.99 फीसदी की गिरावट के साथ 680.20 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह अदानी ट्रांसमिशन का शेयर भी पांच फीसदी गिरकर 642.55 रुपये पर बंद हुआ है.