google.com, pub-4482391974038325, DIRECT, f08c47fec0942fa0

NRI ने बेटी की शादी के लिए रेगिस्तान में बना डाला महल

बाड़मेर. राजस्थान में शादियों का ट्रेंड बदल रहा है. रॉयल वेडिंग डिस्टिनेशन (Royal Wedding Destination) के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध हो रहे राजस्थान में हाल ही में एक और भव्य शादी (Grand Marriage) हुई. पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले में हुई इस शादी में एनआरआई (NRI) पिता ने अपनी बेटी की शादी के लिए रेगिस्तान में महल (Palace) ही बना डाला. बेटी की शादी शानो-शौकत से करने की ख्वाहिश में पिता ने बारातियों के लिए रेतीले धोरों में स्वीस टेंट सिटी बसा दी. इस शादी में आए लोग यहां की भव्यता को देखकर दंग रह गए.

  • बाड़मेर जिले के भीयाड़ इलाके के बूढातला गांव निवासी नवल किशोर गोदारा की बेटी रितु की शादी बीते 27 जनवरी को पाली के पूर्व में कांग्रेस से सांसद रहे बद्रीरराम जाखड़ के पोते रामप्रकाश के साथ हुई है. शादी की तैयारियों के लिए यहां करीब डेढ़ महीने तक 200 से ज्यादा कारीगर लगातार शाही पांडाल और टेंट सिटी तैयार करने में जुटे रहे.
  • शादी के लिए गांव में करीब 5.5 लाख वर्ग फीट में महलनुमा पांडाल तैयार करवाया गया. इसके डिजाइनर महेंद्र सिंघवी का दावा है कि राजस्थान में पहली बार इस तरह की डिजाइन तैयार की गई है. 26 और 27 जनवरी को दो दिन हुए शादी के फंक्शन के लिए अलग-अलग पांडाल बनाए गए. बारातियों और मेहमानों के लिए अलग से स्वीस टेंट सिटी बसाई गई.

सिंघवी के मुताबिक शादी में संगीत, शादी और अन्य कार्यों के लिए अलग-अलग पंडाल बनाए गए. बारातियों के खाने की व्यवस्था बिल्कुल अलग से की गई है. एनआरआई नवलकिशोर की डिमांड पर पूरा सैटअप यहीं पर बनाया गया. शादी की भव्यता और इसके आयोजन में किसी तरह की कोई कमी नहीं रह जाए इसका पूरा ख्याल रखा गया.

रेखाराम ने बताया कि एनआरआई नवल किशोर के एक बेटा व दो बेटियां हैं. 27 जनवरी को सबसे बड़ी बेटी रितु की शादी हुई. रितु इंडिया में ही बीटेक की पढ़ाई कर रही है. विदेश आती जाती रहती हैं. वहीं दूल्हा इंजीनियरिंग कर रहा है. 27 जनवरी को बारात बुढ़ातला पहुंची और 28 जनवरी को विदा हुई. इस शादी के मेहमानों की लिस्ट में राजस्थान सरकार के कई मंत्री और नेता शामिल हुए.

26 जनवरी को संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 27 जनवरी को पूर्व सांसद ब्रदीराम जाखड़ के पोते रामप्रकाश की बारात जोधपुर से बाड़मेर के बुढ़ातला गांव आई. उसके अगले दिन 28 जनवरी को बारात रवाना विदा हुई. बारातियों और शादी में शामिल हुए अन्य मेहमानों ने बेटी की पिता की मेहमानवाजी का जमकर लुत्फ उठाया. करोड़ों के खर्चे वाली इस शादी के लिए पूरे गांव का ही कायाकल्प कर दिया गया. गांव में नई सड़कें बनाने से लेकर हजारों की संख्या में पेड़-पौधे भी यहां लगाए गए हैं ताकि विदेशी मेहमानों को रेगिस्तान नए रूप में देखने को मिले. बहरहाल इस शादी की काफी चर्चाएं हो रही है. वहीं इसके फोटो वीडियो भी सोशल मीडिया में काफी वायरल रहे हैं.

FacebookTwitterPinterestBloggerWhatsAppTumblrGmailLinkedInPocketPrintInstapaperCopy LinkDiggTelegram

Umh News

Umh News India Hindi News Channel By Main Tum Hum News Paper