पति से घर से नकदी व गहने चुरा प्रेमी के साथ हुई फरार, FIR दर्ज
- दिल्ली/ टीम डिजिटल। शाहदरा जिला के थाना जगतपुरी इलाके में एक शादीशुदा महिला, पति के घर से गहने और नकदी चोरी करके अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। यही नहीं फरार पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ अपने फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिये।
पति की शिकायत पर पुलिस ने महिला के खिलाफ चोरी के साथ उसके प्रेमी के खिलाफ अपहरण की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। पति का आरोप है कि पत्नी का दोस्त उसे बहला फुसलाकर ले गया है। पुलिस चोरी कर फरार हुई पत्नी और उसके प्रेमी की तलाश कर रही है।
पीड़ित शख्स अपने परिवार के साथ जगतपुरी थाना क्षेत्र में रहते हैं। वर्ष 2005 में उनकी शादी हुई थी। परिवार में पत्नी के साथ ही 17 साल का बेटा है। पीड़ित शख्स ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि शादी होने के कुछ महीनों तक उनके परिवार में सबकुछ ठीक रहा। कारोबार के सिलसिले में उन्हें दिल्ली अक्सर दिल्ली बाहर जाना पड़ता था, जिसके चलते पत्नी ने उन्हें नजरअंदाज करना शुरू कर दिया उन्होने बताया कि उनकी पत्नी सोशल मीडिया पर अधिक समय बिताने लगी थी।
पति अपनी पत्नी को समझाने की कोशिश करता था तो वह उन्हें दकियानूसी व शकी कहती थी व प्रताड़ित करने के झूठा मामला दर्ज करवाने की धमकी देती थी। यही नहीं पत्नी पति को बिना कुछ बताए कई बार घर से चली जाती थी। पीड़ित पति ने बताय कि कुछ दिनों पहले वह कारोबार के सिलसिले में दिल्ली से बाहर गए थे।
उसी दौरान 17 दिसंबर 2022 को उनकी पत्नी फिर से घर से चली गई। वह 22 दिसंबर को घर लौटे और देखा तो पता चला कि घर में रखे 4.75 लाख रुपये और सोने के गहने गायब थे। पीड़ित ने पत्नी को फोन किया तो उसका फोन बंद था। शख्स ने पत्नी का फेसबुक व इंस्टाग्राम चेक किया तो उसने अपने प्रेमी के साथ फोटो अपलोड की हुई थी। जिसके बाद पीड़ित पति ने जगत पुरी थाना पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है।