खुर्जा में दिव्य भक्तमाल कथा एवं विराट संकीर्तन का 25 दिसंबर से आयोजन
खुर्जा, गोपाल संकीर्तन मंडल मधुबन पीली कोठी खुर्जा के मासिक संकीर्तन में मंडल के सचिव रमेश कुमार बंसल ने बताया कि मंडल का 36 वां वार्षिकोत्सव प्रभु की पावन अनुकंपा से दिव्य भक्तमाल कथा एवं विराट संकीर्तन 25 दिसंबर से समारोह के रूप में मनाया जाएगा ।
वार्षिकोत्सव पीली कोठी स्थित संत निवास पर संपन्न होगा। दिव्य भक्तमाल कथा व्यासपीठ भागवत भूषण पूज्य संत श्री नवल किशोर नवल भैया जी वृंदावन धाम के श्री मुख से भक्तों को श्रवण करने का सौभाग्य मिलेगा। कार्यक्रम 25 दिसंबर 2022 दिन रविवार को प्रातः 10:00 बजे से प्रभु नाम संकीर्तन से प्रारंभ होगा और 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक भगवान की दिव्य भक्तमाल कथा का आयोजन होगा। सचिव ने कहा अपने परिवार सहित इष्ट मित्रों के साथ पधार कर भगवान की दिव्य भक्तमाल कथा श्रवण कर पुण्य लाभ प्राप्त करें। मासिक संकीर्तन में मनीष तायल ,सौरभ बंसल, प्रमोद भारद्वाज ,अजय कौशल, महेंद्र सिंह, ओमी लाल आदि ने प्रभु नाम का गुणगान कराया। संकीर्तन में रमेश बंसल, रामभरोसे लाल सिंघल, राजेश पचौरी, जगदीश चंद्र, राजपाल शर्मा आर0 सी0 वर्मा, के0के0 बंसल ,रानी पचौरी ,नीलमा बंसल मंजू अग्रवाल ,विनय वर्मा ,विक्रम सिंह आदि सैकड़ों भक्तों ने प्रभु नाम का गुणगान कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।