ग्रेटर नोएडा की प्राइम लोकेशन पर दुकान या ऑफिस खोलने का मौका

नोएडा: एनसीआर में यदि आप चाहते हैं अपना व्यवसाय शुरू करें, दुकान, ऑफिस या कियोस्क खोलें तो ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी आपको मौका दे रहा है. अथॉरिटी सभी तरह के व्यवसायिक गतिविधियों के लिए योजना लॉन्च करने जा रही है. तो चलिए बताते हैं कि कब से आवेदन कर सकते हैं कैसे आप अप्लाई कर सकते हैं.

ग्रेटर नोएडा में शॉप, ऑफिस और कियोस्क खरीदने वालों के लिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने 13 जनवरी से आवेदन लेने की शुरुआत कर दी है जो 3 फरवरी तक रहेगी. ब्रोशर ऑनलाइन डाउनलोड करने के साथ ही पंजीकरण कराने की भी सुविधा भी शुरू हो गई है.

इस प्रक्रिया के तहत 35 शॉप व ऑफिस खोले जाएंगे. ये शॉप व ऑफिस सेक्टर गामा वन (कादंबा एस्टेट), ईकोटेक टू की बीएम मार्केट, टाउ (स्वर्णनगरी), डेल्टा वन व टू, कासना बस डिपो अल्फा टू व बीटा टू और बीटा टू शॉपिंग सेंटर में खोली जाएंगी.

वहीं अगर एरिया के बात करें तो शॉप व ऑफिस 11.85 मीटर से लेकर 713.67 वर्ग मीटर एरिया तक होगा. इसके साथ ही रितु माहेश्वरी ने बताया कि बाकी के कियोस्क सेक्टर ईकोटेक टू (कुलेसरा), ईकोटेक थ्री (यूके वन), पाई वन व टू (चौरसिया एस्टेट), फाई-चाई (कासिया एस्टेट), सिग्मा टू सी ब्लॉक, सिग्मा टू डी ब्लॉक, सेक्टर 37 ब्लॉक ए व ओमीक्रॉन थ्री ब्लॉक ए में स्थित हैं. ये सभी 7.02 वर्ग मीटर से लेकर 9.38 वर्ग मीटर एरिया तक के हैं.

ऑनलाइन होंगे ऑक्शन

अगर आप भी इसका लाभ लेना चाहते हैं तो ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की वेबसाइट www.greaternoidaauthority.com पर जाकर कर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा etender.sbi पर भी आवेदन किया जा सकता है. इसकी अंतिम तिथि 3 फरवरी तक है.

वहीं रितु माहेश्वरी ने कहा कि ऑक्शन ऑनलाइन होंगे और जो भी ज्यादा बोली लगाएगा उसे अगले 30 दिन के बाद कियोस्क हैंडओवर कर दिया जाएगा.

FacebookTwitterPinterestBloggerWhatsAppTumblrGmailLinkedInPocketPrintInstapaperCopy LinkDiggTelegram

Umh News

Umh News India Hindi News Channel By Main Tum Hum News Paper