अभी तक नहीं आया 2022 का इनकम टैक्स रिफंड, क्या करें टैक्सपेयर्स
दिल्ली. इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने के बाद टैक्सपेयर्स को इंतजार रिफंड का होता है. फाइनेंशियल ईयर 2021-22 और असेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए आईटीआर फाइल करने की डेडलाइन 31 जुलाई 2022 थी. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने कई टैक्सपेयर्स को रिफंड भेज दिया है, लेकिन कई ऐसे टैक्सपेयर्स हैं जिन्हें रिफंड का अभी भी इंतजार है.
बता दें कि आईटी डिपार्टमेंट तभी रिफंड जारी करेगा जब आपका इनकम टैक्स रिटर्न प्रोसेस्ड हो जाएगा. अगर समय बीतने के बावजूद आपका रिफंड नहीं आया है तो घबराने की जरूरत नहीं. आप चाहें तो अपना रिफंड दोबारा प्रोसेस करने की रिक्वेस्ट इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भेज सकते हैं.
ई-फाइलिंग वेबसाइट पर रिफंड का स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया
>> सबसे पहले incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं
>> PAN, पासवर्ड और कैप्चा कोड डिटेल भरकर अपना अकाउंट लॉग-इन करें
>>’रिव्यू रिटर्न्स/फॉर्म्स’ पर क्लिक करें
>> ड्रॉप डाउन मेनू से ‘इनकम टैक्स रिटर्न्स’ सेलेक्ट करें. यहां आपको जिस असेसमेंट ईयर का IT रिफंड स्टेटस चेक करना है, उसका चयन करें. अपने एकनॉलेजमेंट नंबर यानी हाइपरलिंक पर क्लिक करें.
>> अब स्क्रीन पर एक पॉप-अप दिखाई देगा, जो रिटर्न की फाइलिंग की टाइमलाइन दिखाएगा
कैसे डालें रिफंड री-इश्यू करने की रिक्वेस्ट
-सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं.
-‘माई अकाउंट’ मेनू पर क्लिक करने के बाद फिर ‘सर्विस रिक्वेस्ट’ लिंक पर क्लिक करें.
–‘न्यू रिक्वेस्ट’ के तौर पर रिक्वेस्ट टाइप को सेलेक्ट करें. ‘रिफंड रीइश्यू’ के तौर पर ‘रिक्वेस्ट कैटेगरी’ को सेलेक्ट करें और फिर सबमिट बटन दबाएं.
-इसके बाद पेज पर पैन, रिटर्न का प्रकार, एसेसमेंट ईयर, एकनॉलेजमेंट नंबर, कम्यूनिकेशन रेफरेंस नंबर, रिफंड रिजेक्ट होने का कारण और रेस्पॉन्स दिखाई देगा.
-अब आप ‘रेस्पॉन्स’ कॉलम में ‘सबमिट हाइपरलिंक पर क्लिक करें. इससे प्री वैलिडेट बैंक खाते दिखने लगेगे, जहां इनेबल किया गया ईवीसी भी दिखाई देगा.
-आप जिस खाते में रिफंड चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर कंटीन्यू पर क्लिक करें.
-सभी डिटेल सही होने पर ‘ओके’ पर क्लिक करें. इसके बाद डायलॉग बॉक्स में ई-वेरिफिकेशन के लिए विकल्प दिखेंगे. ई-वेरिफिकेशन के उचित मोड को चुनें. रिक्वेस्ट जमा करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक वेरिफिकेशन कोड (EVC)/आधार ओटीपी को जेनरेट कर उसे डालें.
-आपके स्क्रीन पर रिफंड री-इश्यू सब्मिशन की पुष्टि करते हुए ‘सक्सेस’ का मैसेज दिखेगा.