10वीं, 12वीं पास के लिए हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड में नौकरियां, 45,000 तक कमाने का मौका
HCL Recruitment 2023: सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड, HCL में भर्तियां निकली हैं. जिसके तहत 10वीं, 12वीं पास भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह भर्तियां वर्कमैन पदों पर हो रही है. इसके माध्यम से माइनिंग मेट, ब्लास्टर, WED ‘B’ एवं WED ‘C’ के पद भरे जाएंगे. कुल 54 पदों पर वैकेंसी निकली है. जिसमें माइनिंग मेट के 21, ब्लास्टर के 22, WED ‘B’ के 9, एवं WED ‘C’ के 2 पद शामिल हैं.
- माइनिंग मेट – 1 वर्ष कार्य अनुभव के साथ डिप्लोमा अथवा 10वी पास के साथ 5 वर्ष का अनुभव.
- ब्लास्टर – 1 वर्ष के अनुभव के साथ डिप्लोमा व 10वीं पास के साथ 5 वर्ष का अनुभव.
- WED बी – डिप्लोमा के साथ 1 वर्ष का अनुभव अथवा 10वी पास के साथ 6 वर्ष का अनुभव.
- WED सी – डिप्लोमा अथवा 10वीं पास के साथ 4 वर्ष का अनुभव.
इच्छुक उम्मीदवार हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड, HCL की आधिकारिक वेबसाइट hindustancopper.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 2 जनवरी से शुरू हो चुकी है. वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 तक है.
- माइनिंग मेट – 18,480 से लेकर 45400 रुपए
- ब्लास्टर – 18100-37310 रुपए
- WED B – 18100-37310 रुपए
- WED C – 18080 – 35960 रुपए