खुर्जा में सड़क गड्ढा मुक्त नहीं होने पर किया प्रदर्शन
खुर्जा, 15 अक्टूबर से लेकर 30 नवंबर तक उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी सड़कें गड्ढा मुक्त करने का अभियान चलाया था इस अभियान अभियान के तहत नगर पालिका परिषद खुर्जा ने शहीद दाताराम चौक से लेकर सिटी स्टेशन महाराजा पब्लिक स्कूल तक गड्डी हुई सड़क में रोली डाल दी रोड़ी डाले हुए करीब 15 दिन हो गए रोटी डालने के बाद दर्जनों लोग घायल हुए चोटिल हो गए अगर 12 दिसंबरतक यह कार्य पूरा नहीं करा तो भारतीय किसान यूनियन टिकैत 12 दिसंबर को नगर पालिका परिषद कार्यालय पर प्रदर्शन करेगी
कैलाश भाग मल गौतम, पंकज मोहित कुमार सुनील मुनेश भूरा भाटी गौरी शंकर दलीप कन्हैया सूरज राकेश सैनी रवि सैनी राजकुमार, आकाश अंबेडकर डॉक्टर मोहित बंगाली