अरे वाह! आधे दाम में घर ला सकते हैं गीज़र, स्टीमर, वॉशिंग मशीन जैसे कई सामान, यहां है ऑफर

साल 2022 खत्म हो रहा है, और विजय सेल्स ने ईयर एंड सेल का ऐलान करके ग्राहकों को एक बड़ी खुशखबरी दी है. सेल के दौरान ग्राहक होन अप्लायंस, गैजेट्स, एसेसरीज़, किचन जैसे कैटेगरी को काफी कम दाम में घर ला सकते हैं. अगर आप घर किचन, या होम अप्लायंस खरीदने के लिए किसी ऑफर का इंतज़ार कर रहे हैं तो आपके लिए इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता है.

सेल में ग्राहक गीज़र और स्टीमर को 46% के डिस्काउंट पर घर ला सकते हैं. वहीं आईरन, गार्मेंट स्टीमर पर 50% की छूट दी जा रही है. इसके अलावा सेल में चिमनी, कुक टॉप, केटेल और कॉफी मेकर को भी 50% यानी आधे दाम पर खरीदने का मौका दिया जा रहा है. इसके अलावा इस लिस्ट में सैंडविच मेकर और टोस्टर भी शामिल है.

ग्राहक इस सेल में से अपने पसंदीदा एयर फ्रायर और माइक्रोवेव को भी खरीद सकते हैं, जिसकी शुरुआती कीमत 5,990 रुपये है.

माईवीएस रिवार्ड्स लॉयल्टी प्रोग्राम के माध्यम से विजय सेल्स के साथ खरीदारी करने के अडिशनल फायदा है. ग्राहक हर बार खरीदारी करने पर अपने खरीद मूल्य पर 0.75 प्रतिशत पॉइंट पा सकते हैं और इन पॉइंट को ऑफलाइन स्टोर्स पर एक रुपये में भुना सकते हैं. इसके अलावा ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड होल्डर को 20,000 रुपये से ऊपर के ईएमआई लेनदेन पर 3,000 रुपये तक की 7.5 प्रतिशत तत्काल छूट मिलती है.

FacebookTwitterPinterestBloggerWhatsAppTumblrGmailLinkedInPocketPrintInstapaperCopy LinkDiggTelegram

Umh News

Umh News India Hindi News Channel By Main Tum Hum News Paper