उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल में पूरे जिले में एक चिल्ड्रन को मिला सिलेक्शन
खुर्जा तहसील से हुआ सिलेक्शन स्लीपवेल फाउंडेशन कौशल विकास केंद्र मीरपुर खुर्जा में स्थित अकादमी ने नाम रौशन ।
उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल में पूरे जिले में एक चिल्ड्रन को मिला सिलेक्शन और ऑल इंडिया सैनिक स्कूल में दिए 15 सिलेक्शन उन्होंने लिखित परीक्षा में अर्हता प्राप्त की।
अब तक खुर्जा में छठी कक्षा में स्लीपवेल फाउंडेशन स्किल डेवलपमेंट सेंटर, मीरपुर के सबसे अधिक बच्चों का हुआ सिलेक्शन
खुर्जा के सभी स्कूलों में मची खलबली।
उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल लखनऊ में गौरांश जादौन पुत्र श्री दीपक सिंह जो त्रिवेणी शुगर मिल सबीतगढ़ में कार्यरत है, बच्चे को सफलता दिलाई और गांव में हर्ष का माहोल है और कर्नल गौतम अकादमी से 32 बच्चों में से 16 बच्चों को भी भी सफलता दिलाई है।
मिलिट्री स्कूल, सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा जिले की अव्वल अकादमी में है
तहसील का नाम रौशन कर के देश की सेवा में छठी कक्षा से जोड़ रही है।
अकादमी द्वारा वर्ष 2023 बेंच, गोरा जादोन की एक साल की फीस का खर्चा भी स्लीपवेल फाउंडेशन अकादमी द्वारा किया जा रहा है। कल श्रीमती नमिता गौतम जी, ट्रस्टी ने गौराँश को आशीर्वाद भी दिया।
खुर्जा में पहली बार सभी स्कूलों में चर्चा का माहौल, 2022 से सैनिक स्कूल की तैयारी कर के अकादमी ने आज समाज में, खुर्जा और आस पास के गांवों के बच्चों में सैनिक और मिलिट्री में जाने का जज्बा पैदा किया है।
उसके लिए अकादमी 10 से 12 साल के बच्चों के लिए विशेष प्रकार का एक टेस्ट लेकर ट्रेनिंग के लिए तैयार करते है।
गणित, सामान्य ज्ञान, इंग्लिश, तर्कशक्ति सभी विषयों पर आधारित क्लास होती हैं। वर्ष 2024 में प्रवेश के इच्छुक बच्चों के लिए सैनिक स्कूल, मिलिट्री स्कूल के लिए सत्र 3 अप्रैल से आरंभ हो रहा है।
स्लीपवैल फाउंडेशन कौशल विकास केंद्र मीरपुर खुर्जा समाज के लिए एक नई किरण बनकर समाज में पहचान बना रही है।