खुर्जा चेयरमैन पद का आए आरक्षण मे सीट अनुसूचित जाति के खाते में, मायूस हुए अन्य लोग
खुर्जा। नगर में चेयरमैन पद को लेकर होने वाले निकाय चुनावों की तैयारी कर रहें प्रत्याशियों के जहां माथे पर चिंता की लकीरें खीच गई है तो वही लखनऊ से आए आरक्षण में सीट अनुसूचित जाति एससी कोटे में जोने से एससी प्रत्याशी प्रसन्न नजर आ रहे है। यू एम एच न्यूज की खबर पर मोहर लग गई है कि सीट एससी के खाते में गई है।