मीन राशि में सूर्य का गोचर, 4 राशिवाले रहें सावधान!
15 अप्रैल को मीन राशि में सूर्य का गोचर हो रहा है. सूर्य देव कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य का मीन में गोचर 15 मार्च बुधवार को सुबह 06 बजकर 47 मिनट पर होगा. सूर्य का यह राशि परिवर्तन सभी 12 राशियों के जातकों को प्रभावित करेगा. 15 मार्च से 14 अप्रैल तक सूर्य मीन राशि में रहेगा. 14 अप्रैल को दोपहर 03 बजकर 12 मिनट पर सूर्य मीन से निकलकर मेष राशि में गोचर करेगा. उस समय सूर्य की मेष संक्रांति होगी. मीन राशि में सूर्य गोचर से 4 राशि के जातकों को सावधान रहना होगा क्योंकि सूर्य का यह राशि परिवर्तन उनकी सेहत, पारिवारिक संबंध, आर्थिक पक्ष पर प्रभाव डाल सकता है. आइए जानते हैं कि सूर्य गोचर का किन 4 राशियों पर क्या प्रभाव होगा.
सूर्य गोचर 2023 4 राशियों पर प्रतिकूल प्रभाव
मेष: सूर्य की मीन संक्रांति मेष राशि के जातकों के लिए नकारात्मक प्रभाव वाली हो सकती है. आपकी राशि के जातकों को वाद विवाद में पड़ने की आशंका है या फिर कोई दुखद सूचना मिल सकती है. इस एक माह में आपको काफी भागदौड़ करनी पड़ सकती है और फिजूलखर्ची भी परेशान करेगी. आपको लगेगा कि काम अटक रहे हैं और भागदौड़ का सकारात्मक फल नहीं मिल रहा है. 15 मार्च से 14 अप्रैल के बीच आपकी सेहत भी खराब हो सकती है
सिंह: सूर्य का मीन राशि में गोचर करना आपके लिए सुखद परिणाम देने वाला नहीं होगा. वर्कप्लेस या फिर घर पर आपके भरोसेमंद लोग आपके खिलाफ साजिश कर सकते हैं. आप कोई भी सूचना गोपनीय रखकर काम करें. इस समय में आप आंख-कान खुले रखकर काम करें. विवादों को सुलझाने का प्रयास करें, इससे आपकी एनर्जी, पैसा और समय तीनों ही बचेगा. कोई भी दवा बिना किसी डॉक्टरी परामर्श के न लें, वरना आपकी सेहत के लिए वह हानिकारक हो सकता है.
धनु: सूर्य का यह राशि परिवर्तन आपके जीवन में मिलाजुला परिणाम दे सकता है. इस समय में आप मानसिक दबाव महसूस करेंगे, तनाव की वजह से सेहत पर प्रभाव पड़ सकता है. स्वास्थ्य का ध्याान रखना होगा. पारिवारिक जीवन भी तनावपूर्ण हो सकता है. संभव हो तो आप अपने बर्ताव और वाणी पर संयम रखें. बातों को दिल पर न लें. 15 मार्च से 14 अप्रैल के मध्य कोई अप्रिय सूचना मिल सकती है.
कुंभ: सूर्य का मीन में गोचर आपकी राशि के लोगों को सतर्क करने वाला है. आप वर्कप्लेस पर साजिश का शिकार बन सकते हैं. इससे बचने का आसान उपाय है कि आपका जो काम है, उसे पूरा करके घर आ जाएं. बेकार की बातों में समय न बर्बाद करें. इस दौरान परिवार में किसी बात पर वाद विवाद या मतभेद हो सकता है. संयम और शांति के साथ काम लें. सेहत खराब होने की आशंका है.