शुक्रवार को करें माता लक्ष्मी की पूजा, जानें
आज माघ माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि, नक्षत्र रेवती और योग सिद्धि है. आज शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी की पूजा के लिए है, आप शुक्र ग्रह की भी पूजा कर सकते हैं. शुक्र ग्रह भौतिक सुख और सुविधाओं का कारक ग्रह माना जाता है. आज पूजा के समय माता लक्ष्मी और श्रीयंत्र की पूजा-अर्चना कर सकते हैं. श्रीयंत्र को माता लक्ष्मी का ही प्रतीक माना जाता है. नियमपूर्वक पूजा करने से धन-संपत्ति में वृद्धि होती है. श्रीयंत्र को अभिमंत्रित करके तिजोरी या फिर धन रखने वाले स्थान पर भी रख सकते हैं. इससे कभी भी धन का संकट नहीं होता है.
आज जो लोग शुक्रवार व्रत हैं, वे माता लक्ष्मी को कमल, लाल गुलाब, कमलगट्टा, पीली कौड़ी, नारियल, सिंदूर, कुमकुम, अक्षत्, दूर्वा, धूप, नैवेद्य आदि अर्पित करें. फिर खीर, सफेद मिठाई आदि का भोग लगाएं. उसके बाद श्रीलक्ष्मी चालीसा, श्रीसूक्त और शुक्रवार व्रत कथा का पाठ या श्रवण करें. श्रीसूक्त के पाठ से आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. धन से जुड़ी समस्याओं का अंत होगा. माता लक्ष्मी के साथ गणेश जी की पूजा करें. ऐसा करने से आपका धन स्थाई रहता है.
शुक्रवार को स्नान और पूजा के बाद दान करें. आज के दिन आप शुक्र ग्रह से जुड़ी वस्तुओं का दान करें. इससे आपका शुक्र मजबूत होगा. शुक्र ग्रह के कमजोर होने से प्रेम संबंध खराब हो सकते हैं. सुख और सुविधाओं का अभाव रहता है. काम करने के बाद भी यश नहीं मिलता है. आज के पंचांग से जानते हैं सूर्योदय, चंद्रोदय, राहुकाल, दिशाशूल, शुभ मुहूर्त, अशुभ समय आदि.
27 जनवरी 2023 का पंचांग
आज की तिथि – माघ शुक्ल षष्ठी
आज का करण – तैतिल
आज का नक्षत्र – रेवती
आज का योग – सिद्धि
आज का पक्ष – शुक्ल
आज का वार – शुक्रवार
दिशाशूल – पश्चिम
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 07:21:00 AM
सूर्यास्त – 06:23:00 PM
चन्द्रोदय – 10:58:59
चन्द्रास्त – 23:56:59
चन्द्र राशि– मीन
हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1944 शुभकृत
विक्रम सम्वत – 2079
काली सम्वत – 5123
दिन काल – 10:43:56
मास अमांत – माघ
मास पूर्णिमांत – माघ
शुभ समय – 12:12:32 से 12:55:27 तक
अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त– 09:20:49 से 10:03:44 तक, 12:55:27 से 13:38:23 तक
कुलिक– 09:20:49 से 10:03:44 तक
कंटक– 13:38:23 से 14:21:19 तक
राहु काल– 11:29 से 12:52 तक
कालवेला/अर्द्धयाम– 15:04:15 से 15:47:10 तक
यमघण्ट– 16:30:06 से 17:13:02 तक
यमगण्ड– 15:14:58 से 16:35:28 तक
गुलिक काल– 08:44 से 10:06 तक