अगर आप को खाना है स्वादिष्ट भोजन तो खुर्जा के काॅलेज रोड़ स्थित स्वाद रेस्टोरेंट पर आईए
खुर्जा। अगर आप भी खाने के शौकीन है तो आप भी खुर्जा के काॅलेज रोड़ स्थित स्वाद रेस्टोरेंट पर आईए और अपना मनपंसद खाना खाईए। खाना ऐसा कि जिसका स्वाद आप कभी भूल ना पाऐ।
खुर्जा में खाने के शौकीनों के लिए दिल खोलकर शुद्व मसालों का प्रयोग करके आपके लिए भोजन तैयार किया जाता है। आप को यहां सभी प्रकार की वैरायटी में खाना उपलब्ध है। आपकी टेबल पर खाना पहुंचते ही खाने की खुशबू े आपका मन महक जायेगा। और आप खाने के लिए परेशान हो जाएगे।
स्वाद रेस्टोरेंट के आॅनर राजीव रावत ने बताया कि वह खुद खाने के शौकीन थे परन्तु अच्छे खाने के चक्कर में उन्हें रेस्टोरेंट तक पहुंचा दिया। जिसके बाद उन्होने नगर के काॅलेज रोड़ नई बस्ती में स्वाद रेस्टोरेंट खोला। जिसके बाद से खाने के शौकीनों की डिमाड़ पूरी की जाने लगी। और उनकी पंसद के अनुसार ही भोजन तैयार किया जाने लगा। अगर आपको विश्वास ना तो एक बार जरूर आए