जबलपुर : 60 लीटर कच्ची अवैध शराब तथा शराब बनाने के उपकरण जप्त
जबलपुर (रिजवान मंसूरी) पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित काशवानी , एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में थाना हनुमानताल पुलिस द्वारा अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 2 आरोपियों को 60 लीटर कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया हेै।
थाना प्रभारी हनुमानताल उमेश गोल्हानी ने बताया कि आज दिनंाक 4-7-21 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि पिल्ली उर्फ रामकिशोर निवासी झिन्ना मोहल्ला बारूदखाना के पास स्थित अपने घर के बगल में कच्ची शराब उतार रहा है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी जहाॅ एक व्यक्ति भट्टी से कच्ची शराब उतारते दिखा, घेराबंदी कर वहाॅ उपस्थित दो लोगों को पकडा जिन्होंने पूछताछ पर अपने नाम पिल्ली उफ्र राम किशोर अहिरवार उम्र 40 वर्ष निवासी झिन्ना मोहल्ला एवं छोटा उर्फ सोनू सोनकर उम्र 22 वर्ष निवासी सिंधी कैंप भानतलैया बताये, पिल्ली उर्फ रामकिशोर कच्ची शराब उतार रखा था जिससे उतारी हुई 60 लीटर कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरण गैस सिलेण्डर, इंडेन कम्पनी , गैस चूल्हा जिसमें पाईप एवं रैग्यूलेटर लगा है, 1 एल्यूमीनियम का बडा गंज, 1 प्लास्टिक का ड्रम जप्त करते हुये पूछताछ करने पर छोटा सोने सोनकर एवं बडा सोनू सोनकर द्वारा शराब बनाने मे सहयोग करना बताया । तीनों आरोपियेां के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये पिल्ली उर्फ रामकिशोर एवं छोटा सोनू सोनकर को गिरफ्तार कर फरार बड़ा सोनू सोनकर की तलाश जारी है।
उल्लेखनिय भूमिका – अवैध शराब के कारेाबार मे लिप्त आरोपियों को पकडने में प्रधान आरक्षक विजय पाठ, आरक्षक हरेन्द्र एवं आशुतोष की सराहनीय भूमिका रही।