अहेंसाई विश्रवाल अपनी हाॅट अदाओं से दे रहें अन्य माॅडलों को झटका
दिल्ली। आज फिल्मों से ज्यादा कैरियर माॅडलिंग में है क्योकि माॅडलिंग से ही कैरियर का रास्ता खुलता है जो सीधा फील्म लाइन से लेकर सीरियल तक पहुंचता है लेकि आज वेव सीरिज ने भी अपनी पकड़ बना ली है। जिसमें माॅडल अपने अभिनय से लोगो का दिल जीत रही है।
एक ऐसी माॅडल भी है जो अपने अभिनय के साथ साथ समाजसेवा क्षेंत्र से भी जुड़ी हुई है। अहेंसाई विश्रवाल जहां अपने हाॅट जलवों से लोगों के दिलो में राज कर रही है तो वही अन्य माॅडलो को टक्कर दे रही है।
अहेंसाई विश्रवाल दिल्ली में मॉडलिंग कर रही है इनका शौक नृत्य और अभिनय है अहेंसाई विश्रवाल माॅडलिंग की दुनिया का एक ऐसा नाम जो किसी पहचान को मोहताज नहीं है। अपनी मेहनत और लगन से कामना ने हर वो मुकाम हासिल किया जो एक माॅडल का सपना होता है। छोटे किरदार निभाने वाले कलाकार न जाने कब अपनी मंजिल पा लेते हैं। आज हम आपको बता रहे है एक ऐसी ही अदाकारा के बारे में जिन्होंने अपने सपनों की उड़ान दिल्ली से शुरू की। मॉडल अहेंसाई विश्रवाल ने बताया की वो अभी एक जूनियर आर्टिस्ट के साथ साथ एक टीचर भी है।