ईशा गुप्ता ने खोला अपना फिटनेस सीक्रेट
मुंबई, बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता (Esha Gupta) अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स के चलते सुर्खियों में रहती हैं। ईशा गुप्ता के बोल्ड अंदाज को सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद करते हैं। ईशा गुप्ता के हॉट एंड सिजलिंग फोटोज और वीडियोज इंस्टाग्राम पर खूब वायरल होते हैं और फैन्स के साथ ही साथ सेलेब्स भी पसंद करते हैं। ईशा गुप्ता अपनी फिटनेस के लिए भी खूब वाहवाही लूटती हैं और ऐसे में एक्ट्रेस का लेटेस्ट जिम वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ईशा गुप्ता जिम में पसीना बहाती दिख रही हैं।
दरअसल ईशा गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में ईशा गुप्ता जिम में पसीना बहाती दिख रही हैं। वीडियो में ईशा का टोन्ड फिगर और हॉट अंदाज काफी अट्रैक्टिव लग रहा है। वीडियो के कैप्शन में ईशा गुप्ता ने पंजाबी में कैप्शन लिखा है और कर्म का जिक्र किया है। ईशा गुप्ता के इस वीडियो पर फैन्स कमेंट कर रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं। कुछ सेलेब्स ने भी ईशा के इस वीडियो को लाइक और कमेंट किया है।
बता दें कि इन दिनों ईशा गुप्ता, एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज आश्रम 3 को लेकर चर्चा में हैं। आश्रम 3 के बारे में ईशा कहती हैं,’मैंने जब लॉकडाउन के दौरान आश्रम देखी थी तब एक दुआ मांगी थी कि मैं भी इस आश्रम का हिस्सा बनूं और अनजाने में ही सही मेरी ये तमन्ना पूरी हो गई। ऐसा लग रहा हैं कि इस सीरीज का मिलना, यूनिवर्स की तरफ से मेरे लिए एक तोहफे से भी बढ़कर हैं।’ आपको बता दे कि ईशा गुप्ता का किरदार इसमें एक इमेज मेकर स्पेशलिस्ट का हैं, जो बाबाजी को उनके कृत्यों और आश्रम में उनकी पहल को बढ़ावा देने और एक शक्तिशाली धर्मगुरु के रूप में अपनी प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए है, उनकी शख्सियत को विस्तारित करने के लिये मदद करती हैं जो बड़े पैमाने पर अपने लोगों और समाज की भलाई के लिए काम करता है।