खुर्जा में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सदस्यों ने किया मंदिर में सत्संग
खुर्जा में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा विभिन्न स्थानों पर सत्संग का कार्यक्रम किया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को विभिन्न मंदिरों पर सभी हिंदू युवा, बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं एकत्रित होकर सत्संग में भाग लेते हैं।।
जिला मंत्री विश्व हिन्दू परिषद हरिओम नागर एड0 ने बताया के ‘संघे शक्ति कलियुगे।’ अर्थात। कलियुग में संगठन ही शक्ति है खुर्जा में संगठन के सभी कार्यकर्ता एक जुट होकर सनातन संस्कृति का प्रचार प्रसार कर रहे है।।
जिसमें मुख्य कार्यकर्ता निक्की ,निशु, सिद्दार्थ, मयंक, सचिन, हेमन्त, माधव, यश, शिवम , अक्षत और गगन आदि रहे