खुर्जा : हाईवे पर डंपर ने मजदूर को कुचला, हंगामा, जाम
खुर्जा , देहात क्षेत्र के गांव नगला शेखू निवासी जोगेंद्र पुत्र जगपाल सोमवार की दोपहर बाइक से अपनी मजदूरी पर जा रहा था। जैसे ही वह एनएच 91 पर बलराऊ गांव के निकट पहुंचा। तभी पीछे से तेज गति से आ रहे डंपर ने बाइक सवार को कुचल दिया। बाइक सवार की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर करीब एक घंटा जाम लगाया।
सूचना पर पहुंचे तहसीलदार से शिवोतार सिंह के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला। बाइक सवार की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर डंपर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा