जेवर एयरपोर्ट के लिए शुरू होगी मेट्रो
नोएडा. दूसरी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए यात्रियों को फ्लाइट के वक्त से थोड़ा पहले एयरपोर्ट पहुंचना होता है. ऐसे यात्रियों को सबसे ज़्यादा परेशानी दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के ट्रैफिक में आती है. मेट्रो ट्रेन (Metro Train) से सफर करने पर हर स्टेशन पर ट्रेन के रुकने के चलते एयरपोर्ट पहुंचने में वक्त लगता है. लेकिन, जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) तक मेट्रो ट्रेन से पहुंचने में बहुत ही कम वक्त लगेगा. दरअसल, नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन एक्सप्रेस लाइन (Metro Express line) शुरू करने जा रही है. इस लाइन पर मेट्रो ट्रेन करीब 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी.
नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अफसरों की मानें तो नोएडा को जेवर एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए मेट्रो लाइन को पहले ही सरकार की अनुमति मिल चुकी है. इस लाइन पर ग्रेटर नोएडा से जेवर एयरपोर्ट तक के लगभग 35 किमी लंबे रूट पर 25 मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित थे. अब इस रूट को एक्सप्रेस लाइन में बदलने के चलते सिर्फ 6 स्टेशन ही बनाए जाएंगे.
एक्सप्रेस लाइन पर होंगे ये 6 मेट्रो स्टेशन
नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने ग्रेटर नोएडा से जेवर एयरपोर्ट तक के बीच में जिन 5 जगहों को मेट्रो स्टेशन बनाने के लिए चुना है. उनमें यमुना एक्सप्रेस विकास प्रधिकरण (यीडा) के सेक्टर 18, 20, 21, 22-डी और 28 हैं. एक्सप्रेस लाइन के इस सफर में आखिरी स्टेशन जेवर एयरपोर्ट टर्मिनल होगा.