नोएडा में नया किसान संगठन बनाने के लिए की गई किसान चर्चा

गौतमबुद्वनगर। किसानों की समस्याओं को जल्द से जल्द उठाकर उनका तीव्र गति से निदान करने के लिए किसानों को अपने क्षेंत्र में ऐसा संगठन चाहिए जो समस्याओं का तत्काल निदान करा कर किसान को जीने का नया नजरिया प्रदान करे। जिसके लिए युवाओं की टीम भी लगातार किसानों से चर्चा कर राय मांग रही है। जिससे जल्द ही संगठन का शुभारंभ कर किसानों को जोड़ा सके।

मीटिंग का आयोजन अजय पहलवान के ऑफिस पर दादरी गौतम बुध नगर मैं किया गया जिसमें संगठन की ओपनिंग को लेकर विचार विमर्श विमर्श किया गया उक्त मीटिंग की अध्यक्षता महेश भाटी लोहारली के द्वारा की गई और संचालन हेमचन्द नगर की के द्वारा किया गया । संगठन के सभी पदाधिकारियों ने संगठन की ओपनिंग के सम्बंध मैं अपने अपने विचार रखें जिसमे प्रताप सिंह फौजी, अजय पहलवान, भरत ठाकुर, नरेंद्र खटाना, दिनेश भाटी जितेंद्र भाटी, सोनी, सोहन लाल, भूपेंद्र नागर, सच्चे राम, अखलाक, सुरेंद्र बसोया, एडवोकेट कल्याण, रवि और प्रोफेसर विनोद नागर आदि उपस्थित रहे।

FacebookTwitterPinterestBloggerWhatsAppTumblrGmailLinkedInPocketPrintInstapaperCopy LinkDiggTelegram

Umh News

Umh News India Hindi News Channel By Main Tum Hum News Paper