सुल्तानपुर : बहुमुखी प्रतिभा की धनी अभिनेत्री’ रक्षा गुप्ता’ की एक और धमाकेदार फिल्म” क्रन्तिकारी 1924″ की सूटिंग स्टार्ट
सुल्तानपुर : बासुकीनाथ प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म’ क्रांतिकारी 1924′ की सूटिंग में ब्यस्त में अभिनेत्री रक्षा गुप्ता ने फिल्म की कहानी के बारे में बताया कि फिल्म क्रांतिकारी श्री महेंद्र मिश्रा की जीवनी पर आधारित है। ये काफी मनोरंजक है जो कि आप सभी दर्शको को बहुत ज्यादा पसंद आएगी फिल्म की सूटिंग उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर के विभिन्न रमणीय लोकेशन पर चल रही है। फिल्म के निर्देशक जगदीश जी है। मारधाड़ दिनेश यादव व नृत्य कानू जी है। छायांकन प्रिंश है।
फिल्म के मुख्य भूमिका में रक्षा गुप्ता , यश कुमार , अनूप अरोड़ा , अनिता रावत व अन्य कलाकार नजर आएंगे।
रक्षा गुप्ता की इन दिनो कई कई फ़िल्में खेसारी लाल यादव के साथ ,यश कुमार मिश्रा के साथ , अरविन्द अकेला कल्लू के साथ विमल पाण्डे के साथ और एक महिला प्रधान फिल्म” वध “ जो की बहुत जल्द दर्शकों को देखने को मिलेगा अब तक के निभाये गये सभी किरदार में वध का किरदार सबसे अलग और चुनौतिपूर्ण रहा उसको लेकर बहुत उत्सुकता है