25वीं अंतर्जनपदीय पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता में बुलंदशहर विजयी
बुलंदशहर, पुलिस लाइन में अन्तर्जनपदीय पुलिस फुटबाल प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह और एसएसपी संतोष कुमार सिंह की उपस्थिति में हुआ। प्रतियोगिता में पुरुष टीम का फाइनल मैच बुलन्दशहर एवं गाजियाबाद पुलिस टीम के मध्य हुआ। बुलन्दशहर की टीम ने गाजियाबाद को 2-0 के अंतर से पराजित कर चल वैजयन्ती प्राप्त कर वर्ष-2021 मेरठ जोन फुटबाल चैम्पियन बनीं। पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में बुलंदशहर की टीम ने ग़ाज़ियाबाद को 2-0 से हराया, जबकि महिला वर्ग में मेरठ की टीम ने बुलंदशहर को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया।
महिला टीम का फाइनल मैच जनपद मेरठ व बुलन्दशहर के मध्य हुआ, जिसमें जनपद मेरठ की टीम बुलन्दशहर को 1-0 गोल से पराजित कर चल वैजयन्ती प्राप्त कर वर्ष-2021 मेरठ जोन फुटबाल चैम्पियन बनी। इस प्रतियोगिता में जनपद शामली व बागपत को छोड़कर मेरठ जोन के शेष सभी जनपदों की टीमों के 120 खिलाड़ियों ने भाग लिया। एसएसपी द्वारा मुख्य अतिथि डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह को सम्मान प्रतीक चिन्ह भेंट किया। डीएम ने विजेता टीम को शील्ड व उपविजेता टीम को रनर शील्ड प्रदान की। विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाडि़यों को पुरस्कार प्रदान किए गए। समापन अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक नगर शशांक सिंह, प्रतिसार निरीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।