जहानाबाद बाल सुधार गृह से एक साथ 9 बाल कैदी फरार
जहानाबाद. खबर जहानाबाद से है, जहां बाल सुधार गृह से एक साथ 9 बाल बंदियों का फरार होने के बाद हड़कंप मच गया है. मंगलवार की देर रात सभी 9 बाल बंदी खिड़की तोड़कर सुधार गृह की दीवार फांद गए और आराम से फरार हो गए. इस घटना के बाद संबंधित विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है और फरार हुए बाल बंदियों की तलाश शुरू कर दी गई है. आसपास के दुकानों और दूसरे प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी की मदद ली जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के साईं मंदिर के पास स्थित बाल सुधार पर्यवेक्षक गृह से मंगलवार की देर रात एकसाथ 9 बाल बंदी खिड़की तोड़कर बाहर आए और दीवाल फांदकर फरार हो गए. सभी बाल कैदी अलग-अलग कांडों में गिरफ्तार किए गए थे. फरार हुए बाल बंदियों में 5 वैशाली के रहने वाले हैं जबकि दो अरवल और दो जहानाबाद का के हैं. इस बात की सूचना बुधवार की सुबह बाल सुधार गृह के प्रभारी एवं कर्मचारियों को लगी तो हड़कंप मच गया.
घटना की जानकारी मिलने ही अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार पाण्डेय ने बाल पर्यवेक्षण गृह पहुंचकर पूरे मामले की जांच की. पुलिस फरार बाल बंदियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है. एसडीपीओ ने बताया कि सभी बंदी अलग-अलग मामलों में बंद थे किसी पर छेड़खानी का आरोप था तो किसी को लड़की भगा ले जाने का आरोप था.
एसडीपीओ अशोक पांडे ने यह भी बताया जिन की लापरवाही से यह घटना हुई है, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि यह पहली घटना नहीं है जब जहानाबाद में बाल सुधार गृह से बाल बंदी फरार हुए हों, इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं बावजूद इसके कोई विशेष एहतियात नहीं बरता जाता है.