90% लोग गलत तरह से चार्ज करते हैं फोन, हीट और हाई वोल्टेज लंबी बैटरी लाइफ के दुश्मन हैं.
रात भर फोन चार्ज पर लगा देना, फोन को 100% चार्ज करने के बाद भी चार्जिंग पर लगा छोड़ देना, फोन चार्ज करते हुए इस्तेमाल करना. ये सारी चीज़ें हम से आधे से ज़्यादा लोग तो यकीनन करते ही होंगे. फोन को लेकर लोग आजकल इतने फिक्र में रहते हैं कि थोड़ी सी बैटरी खत्म होने पर तुरंत चार्ज पर लगा देते हैं.
कुछ स्टडी में कुछ ऐसी चौंकाने वाली बातें सामने आती रही हैं, जिसे देख कर ऐसा लगता है कि करीब 90% लोग तो ऐसे होंगे ही जो गलत तरीके से फोन को चार्ज कर रहे हैं, जिसकी वजह से बैटरी लाइफ पर बुरा असर पड़ता है.
0% न होने दे चार्ज: अपने स्मार्टफोन की लिथियम-आयन बैटरी को लंबे समय तक चलाने के लिए, इसे पूरी तरह से खत्म न होने दें. यदि आप लीथियम-आयन बैटरी को शून्य से कम कर देते हैं, तो आप वास्तव में इसकी क्षमता को कम कर रहे हैं. इसलिए यह सलाह दी जाती है कि अपने फोन को डेड होने से पहले मैन्युअल रूप से बंद कर दें.
40% से 80% तक के बीच होनी चाहिए बैटरी: एक स्टेबल बैटरी के लिए चार्ज लेवल अपर-मिड-रेंज में है. बैटरी को 40% और 80% के बीच चार्ज रखने की कोशिश करें. इससे इसकी लाइफ बढ़ेगी.
ऐसा इसलिए है क्योंकि हाई वोल्टेज वाली बैटरी काफी अधिक दबाव में होती है, और % कम होने पर बैटरी की इंटरनल मेकैनिज़म पर असर डाल सकती है.
100% तक न करें चार्ज: स्टडी से पता चला है कि आपके इलेक्ट्रॉन टैंक को ऊपर तक भरना वास्तव में बैटरी को नुकसान पहुंचा सकता है, और इसके लाइफ को कम कर सकता है. हर चार्ज के साथ आपको अपनी बैटरी को कितना भरना चाहिए, इसके लिए डिवाइस और डेटा अलग-अलग हैं, लेकिन कम होना बेहतर है. ऐसा लगता है कि कभी भी अपने फोन को 80% से ज़्यादा क्षमता तक चार्ज न करें.
ठंडा रखें: हीट और हाई वोल्टेज लंबी बैटरी लाइफ के दुश्मन हैं. आपको अपने फोन को जितना संभव हो उतना ठंडा रखने के लिए सब कुछ करना चाहिए.
बार-बार चार्ज: थोड़ी सी चार्जिंग खत्म होते ही बार-बार बैटरी को चार्ज करने से बैटरी की लाइफ कम होने लगती है. इसलिए एक तय लिमिट तक बैटरी कम होने पर ही चार्ज करें.