गाजियाबाद, आम आदमी पार्टी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ गुरुवार को हल्ला बोला। राज्यसभा सांसद एवं यूपी प्रभारी संजय सिंह के निर्देश पर प्रदेश के सभी जनपदों में मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन हुआ। गाजियाबाद में भी कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर कलक्ट्रेट पर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।
आप जिलाध्यक्ष डॉ. सचिन शर्मा ने कहा कि CAG के खुलासे ने मोदी सरकार के महाभ्रष्ट शासन की पोल खोल दी हैं, जिसको लेकर हम सभी साथी विरोध स्वरूप एकत्रित हुए हैं। भ्रष्टाचार की सभी हदें पार हो चुकी हैं। आयुष्मान भारत योजना, भारत माला प्रोजेक्ट, द्वारका एक्सप्रेस-वे में भ्रष्टाचार, अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी की अनियमितता, NHAI द्वारा टोल नियमों में उल्लंघन, HAL द्वारा खराब इंजन का डिजाइन, पेंशन अभ्यर्थियों के पैसे का बंदरबाट जैसे घोटालों से जनता आजिज आ चुकी है।
आम आदमी पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर छवि यादव ने कहा कि उपरोक्त सभी मामलों की न्यायिक जांच होनी चाहिए, जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। किसी भी सरकारी योजना में खर्च जनता के टैक्स का पैसा होता है। जनता को पूरा अधिकार है कि वह अपने पैसे का पूरा हिसाब सरकार से मांगे तथा अपनी मेहनत के पैसे को व्यर्थ न जाने दें। प्रदर्शन में छवि यादव, शिल्पी सचान, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव, खेलकूद प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष मीनाक्षी श्रीवास्तव, विजय कसाना, प्रवक्ता अधिवक्ता मनोज त्यागी, शरदेन्दु शर्मा, ज्योति सिंह, पंडित मुकुल गौतम, अधिवक्ता इरफ़ान, कौशल कुशवाहा, पंकज झा, भाग्य श्री, अधिवक्ता अनिल हटैत, प्रियांशु शर्मा, फिरोज अहमद, मंजू, लीलू प्रधान, अधिवक्ता इरफान अहमद, रईसुद्दीन सैफी, एसपी सिसोदिया, अमनदीप सिंह, संतराज, वसीम अहमद आदि शामिल रहे।