मोदी सरकार ने रक्षाबंधन के ठीक पहले केंद्र सरकार ने गैस सिलेंडर के दाम में 200 रुपए की कटौती

Modi government just before Rakshabandhan, the central government cut the price of gas cylinder by Rs 200

दिल्‍ली. केंद्र सरकार ने बड़ी राहत का ऐलान करते हुए घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत कम कर दी है. इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर अपनी बात रखते हुए कहा कि सिलेंडर की कीमत कम होने से मेरी बहनों का जीवन और भी आसान होगा, बहनों को सहूलियत होगी. रक्षाबंधन के पर्व से पहले केंद्र सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों में 200 रुपये की कटौती करने की घोषणा कर दी है.

पीएम मोदी ने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व अपने परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन होता है. गैस की कीमतों में कटौती होने से मेरे परिवार की बहनों की सहूलियत बढ़ेगी और उनका जीवन और आसान होगा. मेरी हर बहन खुश रहे, स्वस्थ रहे, सुखी रहे, ईश्वर से यही कामना है

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में सभी लोगों के लिए एलपीजी सिलेंडर के दाम 200 रुपए कम करने का निर्णय किया गया. ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के तहत 75 लाख नए गैस कनेक्शन दिए जाएंगे. इससे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी. इसके लाभार्थियों को पहले से ही 200 रुपये की सब्सिडी मिल रही है, लेकिन रेट कम होने से उन्हें भी फायदा होगा. यानी ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के लाभार्थियों को अब कुल 400 रुपये प्रति सिलेंडर की बचत होगी.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह रक्षा बंधन के अवसर पर देश की महिलाओं के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से एक उपहार है. इस फैसले के बाद राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर की लागत बुधवार से 903 रुपए होगी, जो अभी 1,103 रुपए है. उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर अब 703 रुपए में मिलेगा. उन्होंने बताया कि सरकार के इस फैसले से 33 करोड़ उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *