मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में एसटीएफ की टीम ने नकली कर्नल को गिरफ्तार किया है. सेना की वर्दी पहनकर घूमने वाला नकली कर्नल अपने बेटे के साथ नौकरी के नाम पर ठगी का गोरखधंधा चलता था. इतना ही नहीं अब तक दर्जनों युवाओं से करोड़ों की ठगी कर चुका है.
मेरठ के थाना गंगानगर पुलिस की गिरफ्त में बैठा यह शख्स सेना में ड्राइवर के पद से रिटायर हुआ है. इन दिनों ठगी का गोरखधंधा चला रहा था. इस खेल में सत्यपाल और उसका बेटा शामिल थे. सत्यपाल खुद को कर्नल बताकर रौब गालिब करता था और उसका बेटा अपने पिता को सेना का बड़ा अधिकारी बताकर लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देता था. बाप-बेटे के इस खेल में अब तक दर्जनों युवा शिकार बन चुके हैं.
2019 में भी सत्यपाल पर ठगी की एफआईआर दर्ज की गई थी. इसके बावजूद भी ठगी का गोरखधंधा बदस्तूर जारी रहा. आर्मी इंटेलिजेंस के इनपुट पर एसटीएफ की टीम ने काम करते हुए सत्यपाल को गिरफ्तार कर लिया. जिसके पास से पांच जॉइनिंग लेटर, स्टांप, सेना की वर्दी और फर्जी पहचान पत्र बरामद हुआ है. एसटीएफ की टीम ने जब पूछताछ की तो कई ऐसे लोग सामने आए जो सत्यपाल की काली करतूत का शिकार हुए हैं और अपनी खून पसीने की पूंजी इन ठगों के हाथ में दे चुके हैं. फिलहाल गंगानगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके बेटे की तलाश जारी है.