Jal Jeevan Mission Scam: लॉकर्स ने उगला 9.5 किलो गोल्ड, कीमत 5.86 करोड़

जयपुर. जल जीवन मिशन घोटाले मामले में ED की राजस्थान में रेड का दौर जारी है. ईडी ने आज जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार करने के आरोपियों के जब बैंक लॉकर्स खंगाले तो वहां रखे खजाने को देखकर उनकी आंखें फटी रह गई. आरोपियों के बैंक लॉकर्स ने बड़ी मात्रा में सोना उगला. प्रवर्तन निदेशालय ने आज आरोपी अधिकारी अमिताभ कौशिक और दलाल ओपी विश्वकर्मा के लॉकर्स खंगाले. इनमें दलाल विश्वकर्मा के लॉकर्स से आठ किलो और कौशिश के लॉकर से डेढ़ किलो गोल्ड मिला है. लॉकर्स में मिले सोने का बाजार मूल्य करीब 6 करोड़ रुपये है.

प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के अनुसार बुधवार को दलाल ओपी विश्वकर्मा के जयपुर की एमआई रोड स्थित पीएनबी बैंक के दो लॉकर्स से आठ किलो सोना मिला है. इसकी बाजार कीमत करीब 4.84 करोड़ रुपये है. वहीं आरोपी अधिकारी अमिताभ कौशिक के शास्त्री नगर स्थित पीएनबी शाखा के लॉकर्स से डेढ़ किलो सोना मिला. इसका बाजार मूल्य करीब 1.2 करोड़ रुपये है. अमिताभ कौशिक रिडायर्ड आरएएस अधिकारी है. लेकिन वह इस पूरे मामले में बिचौलिए की भूमिका निभा रहा था.

जल जीवन मिशन में चल रहे इस घोटाले का सुराग मिलने के बाद ईडी ने बीते दिनों राजस्थान सरकार के जलदाय मंत्री महेश जोशी के निजी सचिव संजय बड़ाया, ओएसडी संजय अग्रवाल, रिटायर्ड आरएएस अधिकारी अमिताभ कौशिक और ओपी विश्वकर्मा के 16 ठिकानों पर एक साथ छापामारी की थी. उस समय ईडी को इन छापों में करीब तीन करोड़ रुपये कैश और प्रोपर्टी में निवेश के दस्तावेज मिले थे. उसके बाद ईडी ने अपनी जांच आगे बढ़ाते हुए आज कौशिक और विश्वकर्मा के बैंक लॉकर्स को खंगाले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *