भोजपुरी सुपर स्टार अक्षरा सिंह यूं तो रीजनल इंडस्ट्री की सबसे ग्लैमरस क्वीन हैं और आए दिन ही अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. लेकिन हाल ही में उनकी कुछ अतरंगी लुक की तस्वीरें आई हैं जिनमें वे एक देहाती महिला के रूप में दिख रही हैं.
आर्टिफिशियल ज्वैलरी, सिंपल ब्राउन साड़ी और मरून ब्लाउज पहने अभिनेत्री का ये रूप देख कई कई लोग पहचान भी नहीं पाए कि ये वही ग्लैमरस अक्षरा हैं. तस्वीरों में अक्षरा बिल्कुल हटकर दिख रही हैं और चिन पर 3 बिंदियां उनके लुक को अलग अंदाज में ढाल रही हैं.
हालांकि, इस देहाती लुक में भी अक्षरा सिंह ने चेहरे पर काफी मेकअप किया हुआ है जो गौर करने पर साफ पता चल रहा है. तस्वीर में अभिनेत्री कमाल की देसी महिला दिख रही हैं और अपनी इस अदा से फैंस को लुभा रही हैं.
आपको बता दें कि अक्षरा का रंग रूप उनके हालिया रिलीज हुए गाने ‘ऐ हा ऐ हा’ के सेट का है.. इस गाने में अक्षरा अलग अंदाज में नजर आ रही हैं. गाने में अक्षरा सिंह एक आम लड़की के किरदार में हैं, जो लड़की चुनने जंगल जाती हैं.गाने के वीडियो में उन पर गांव के मनचले फब्तियां कसते नजर आते हैं. फिर अक्षरा उन मनचलों को अपने स्टाइल में जवाब देती हैं. अक्षरा का देहाती लुक वाला गाना अक्षरा सिंह एंटरटेनमेंट म्यूजिक चैनल पर रिलीज किया गया है.
भोजपुरी जगत की सबसे खूबसूरत हीरोइनों में से एक अक्षरा सिंह लगातार अपनी खूबसूरती से दर्शकों के बीच तहलका मचाती नजर आ रही हैं. नए गाने में भी अक्षरा की खूबसूरती और उनका मटकने का अंदाज कत्ल कर देने वाला है. अक्षरा ने इस गाने को लेकर कहा कि यह गाना मस्ती भरा है. यह भोजपुरी के लोगों के साथ भोजपुरी पसंद करने वाले सभी लोगों का मनोरंजन करने वाला है. आप भी इस गाने को देखें, सुने और अपना आशीर्वाद दें. उन्होंने कहा कि मुझे दर्शकों के प्यार और आशीर्वाद से प्रेरणा मिलती है. इसलिए मैं उनके लिए नए कान्सेप्ट के साथ नए मिजाज का गाना लेकर आती रहती हूं. यह गाना भी उनमें एक है.