हापुड़ में ASP, सीओ सिटी और कोतवाली प्रभारी हटाए गए, तबादले पर अड़े थे वकील

हापुड़ दोपहर को प्रशासन ने बड़ा फैसला किया। वकीलों पर लाठीचार्ज को लेकर आज एएसपी, सीओ सिटी और चौकी प्रभारी का ट्रांसफर कर दिया गया। पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई न होने के विरोध में शुक्रवार को भी 17वें दिन अधिवक्ता हड़ताल पर रहे। तब जाकर पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने एक्शन लिया। अब माना जा रहा है कि अब वकील हड़ताल वापस लेंगे और काम पर लौट आएंगे।

दरअसल, गुरुवार रात को उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के पदाधिकारियों और अधिकारियों के बीच चली वार्ता में आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई पर सहमति बनने के बाद वकील हड़ताल वापस लेने को तैयार हो गए थे। लेकिन हापुड़ बार एसोसिएशन ने हड़ताल जारी रखने की घोषणा कर दी। उनका कहना था जबतक एक्शन नहीं होगा तबतक हड़ताल खत्म नहीं होगी।

दोपहर को इनके ट्रांसफर का आया फरमान

इसी बीच दोपहर को दो पुलिस अफसरों समेत 3 के ट्रांसफर करने का फरमान आ गया। एएसपी मुकेश मिश्र को बरेली भेजा गया। उनकी जगह बरेली एएसपी ग्रामीण राजकुमार को हापुड़ एएसपी की जिम्मेदारी दी गई है। सीओ सिटी अशोक सिसोदिया का सहारनपुर ट्रांसफर किया गया। उनकी जगह सहारनपुर से आए जितेंद्र कुमार को जिम्मेदारी दी गई है। चौकी प्रभारी सतेंद्र प्रकाश का भी गैर जनपद ट्रांसफर किया गया, उनकी जगह पिलखुवा कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार को जिम्मेदारी दी गई।

ट्रांसफर के आदेश आने के पहले शुक्रवार को एसोसिएशन के अध्यक्ष एनुल हक ने इस संबंध में दूसरे जिलों की बार एसोसिएशन अध्यक्षों को पत्र जारी कर सहयोग मांगा था। पत्र में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल पर मनमाने ढंग से हापुड़ बार एसोसिएशन के पीड़ित अधिवक्ताओं को विश्वास में लिए बिना आंदोलन समाप्ति का निर्णय लेने का आरोप लगाया गया था।

पत्र में उन्होंने कहा कि इस निर्णय से हापुड़ के अधिवक्ता खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। आरोपी अधिकारियों पर भी कार्रवाई का केवल आश्वासन ही मिला है। ऐसे में हापुड़ बार एसोसिएशन हड़ताल समाप्ति से सहमत नहीं है। दोपहर में अधिवक्ताओं ने सड़क पर पैदल मार्च किया। इस दौरान अन्य कई जिलों के वकील भी समर्थन के लिए हापुड़ पहुंचे। मामला फिर बढ़ता देख प्रशासन ने ट्रांसफर का आदेश जारी कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *