खुर्जा। बीएएमएस ;बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरीद्ध डॉक्टर ऐसे हैं जो एलोपैथी ;आधुनिक औषधिद्ध में इलाज कर रहे हैं।
खुर्जा नगर व देहात क्षेंत्र में भी दर्जन भर से ज्यादा बीएमएस और बीयूएमएस वाले डाॅक्टर ऐसे है जो एलोपैथी में उपचार कर रहे है। जबकि यह पूर्णतया गलत है। बीएमएस और बीयूएमएस वाले डाॅक्टरों के क्लीनिक में जाने पर पता लगेगा कि वह ड्रिप भी लगा रहे है। जबकि यह उपचार एलोपैथी में किया जाता है। स्वास्थ विभाग का महकमा जानकर भी अनजान बन जाता है। खुर्जा के एक व्यक्ति ने नाम नहीं छापने पर बताया कि उसने इसकी लिखित शिकायत स्वास्थ से की है।