खुर्जा। श्रीनगर में बिमारी के चलते हुए सेना के जवान अनिल चौधरी की जान चली गई थी। वह श्रीनगर में एनएसजी कंमोड़ो में तैनात बताये जाते है। स्वर्गिय अनिल चौधरी अपने पीछे 15 की पुत्री को छोड़ गए है। ऐसे में खुर्जा विधायक मिनाक्षी सिंह जवान के गांव में पहुंचकर परिवार को सांत्वना दी और कहा कि वह परिवार के साथ है। किसी भी प्रकार की मदद के लिए उनसें संपर्क कर सकते है। अनिल चौधरी जीए जो श्रीनगर में बीएसएफ में एनएसजी कमांडो के पद पर तैनात थे । उनका 14 सितंबर को श्रीनगर में दुखद निधन हो गया जिनका पार्थिव शरीर 15 सितंबर को गांव पहुंचाए के निवास स्थान पर पहुंचकर परिजनों के प्रति अपनी शोक संवेदना प्रकट की और प्रार्थना की
खुर्जा विधायक मिनाक्षी सिंह ने जवान के परिवार को दी सांत्वना
