खुर्जा। वूमैन पावर एसोशिएशन की वर्षगांठ पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन खुर्जा। नगर के एनआर कम्यूनिटी भवन में वूमैन पावर एसोशिएशन की वर्षगांठ मनाई गई। जिसमें मुख्य अतिथि खुर्जा पालिका अध्यक्ष अंजना सिंघल और एकेपी डिग्री काॅलेज की प्राचार्य भी उपस्थित रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रवजिज्जलत कर किया गया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौश्रान उपस्थित लोगो मे वर्षा गुप्ता, युक्ति कौशिक, सारिका जिंदल, इति गुप्ता, प्राची अग्रवाल आदि सदस्य भी उपस्थित रही