देवघर : जिले में उपायुक्त ने संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में दिये आवश्यक दिशा निर्देश..

देवघर, उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी अध्यक्षता में जिला अन्तर्गत लंबित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन आज दिनांक-18.09.2023 को समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने देवघर जिला अन्तर्गत चल रहे व लंबित विभिन्न योजनाओं की बिन्दुआर समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता को कड़े शब्दों में निदेशित करते हुए कहा कि विकास के कार्याें को किसी भी सूरत में लंबित न होने दें। साथ ही निर्माण कार्य में जो भी समस्याएं आ रही है उनका निराकरण संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुए करें। आगे उन्होंने संबंधित सभी विभागों के कार्यपालक अभियंता को निदेशित किया कि एजेंसी की वजह से कोई भी डेवलपमेंट का काम न रूके इसका विशेष रूप से ध्यान रखें।


इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त विशाल सागर ने जिला अन्तर्गत मरम्मति व मॉडल आंगनबाड़ी निर्माण कार्य, पीएम ABHIM योजना के तहत विभिन्न प्रखण्डों में हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने के उद्देश्य से बनाये जाने वाले स्वास्थ्य उपकेन्द्र, पुल-पुलिया निर्माण, ग्राम सड़क योजना, गोदाम, नगर पुस्तकालय, चांदडीह वृद्धा आश्रम के जीर्णोद्धार आदि के कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंताओं को कड़े शब्दों में कहा कि गुणवतापूर्ण तरीके से तय समय अनुरूप कायों को पूर्ण करें। साथ ही उपायुक्त ने विभिन्न विकास कायों से जुड़े योजनाओं की समीक्षा करते हुए भू-हस्तांतरण, भू-अधिग्रहण, वन विभाग से अनापति प्रमाण पत्र एवं योजनाओं से जुड़े क्लियरेंस लेने में हो रही देरी पर संबंधित विभागों के अधिकारियों व कार्यपालक अभियंताओं को आपसी समन्व्य के साथ कार्य करने का निदेश दिया, ताकि योजनाओं के लिए स्थल चिन्हित करने अथवा कार्य में देरी न हो व तय समअनुसार योजनाओं को गुणवतापूर्ण तरीके से पूर्ण किया जा सके। आगे उपायुक्त ने लघु सिंचाई विभाग, पथ निर्माण विभाग, भवन प्रमंडल, भवन निगम, एनआरईपी, आरईओ, पथ निर्माण विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, ऊर्जा विभाग, राष्ट्रीय उच्च पथ निर्माण विभाग आदि द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों की बिन्दुआर समीक्षा करते हुए जिला स्तर पर विकास से जुड़े कार्यों को गति देने का निर्देश दिया। साथ ही भू-अर्जन, भू-हस्तांतरण व मुआवजे से जुड़े कार्यों को तय समय अनुसार पूर्ण करने का निदेश संबंधित विभाग के अधिकारी को दिया। आगे उपायुक्त ने नल जल योजना, सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट कार्यों के अलावा नये समाहरणालय भवन को लेकर किये जा रहे कार्यों एवं वर्तमान में योजनाओं की वास्तुस्थिति से अवगत हुए।


समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त विशाल सागर ने देवघर, सारवां, मोहनपुर, देवीपुर व मधुपुर प्रखण्ड अन्तर्गत प्रखण्ड विकास विकास पदाधिरी एवं प्रखण्ड के कर्मियों हेतु आवासन सुविधा को लेकर बनाये जाने वाले भवन, चिन्हित स्थलों पर आयुष बिल्डिंग के अलावा जिला परिषद द्वारा कराये जा रहे विभिन्न कार्यों की स्थिति से अवगत हुए। आगे उपायुक्त ने जिला अन्तर्गत विकास से संबंधित निर्धारित विभिन्न क्षेत्रों में स्वास्थ्य, कृषि, पेयजल एवं स्वच्छता, स्कील डेवलपमेंट, शिक्षा, सड़क, बिजली के अलावा अन्य विकास से जुड़े कार्यों में तेजी लाने का निदेश दिया। साथ ही संबंधित अधिकारियेां व कार्यपालक अभियंताओं को निदेशित करते हुए कहा कि कोई भी निर्माण शुरू करने से पहले आवश्यक सभी बिन्दुओं को दुरूस्त कर लें, ताकि तय समय अनुसार कार्यों को पूर्ण किया जा सके। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी एजेंसियों के कार्यपालक अभियंताओं को विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा के क्रम में उस क्षेत्र में अन्य विकास कार्यों की आवश्यकता पर भी ध्यान देने एवं उससे संबंधित प्रतिवेदन जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ हीं जिला अनाबद्ध निधि एवं डीएमएफटी के माध्यम से ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल एवं ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा सड़क निर्माण, पीसीसी पथ निर्माण सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने अब तक हुए कार्याे की विस्तार से जानकारी ली एवं कार्यों को ससमय पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

इस दौरान उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त डॉ कुमार ताराचन्द, अपर समाहर्ता चन्द्र भूषण प्रसाद सिंह, सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विभूति मंडल, जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता एनआरईपी, कार्यपालक अभियंता आरईओ, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, डीसी सेल से छप्पा किरण, उषा किरण, डीपीएम स्वास्थ्य विभाग नीरज भगत के साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *