छात्र छात्राओं ने किया मतदान, हुआ स्टूडेंट काउंसिल का गठन

महासमुंद, बैलेट बॉक्स में गोपनीय माध्यम से मतदान कर संस्था के छात्र छात्राओं ने हेड बॉय, हेड गर्ल, स्पोर्ट्स कैप्टन, हाउस कैप्टन का चुनाव किया। शनिवार को प्रथम पाली में प्राथमिक विभाग के शिक्षको ने छात्र छात्राओं को दिए गए प्रोजेक्ट वर्क क्ले आर्ट मिट्टी की कला का प्रदर्शन कराया।जिसमे छात्र छात्राओं ने मिट्टी और क्ले से विभिन्न प्रकार की आर्ट का निर्माण किया था।

छोटे बच्चो के मन में प्रतिभा कौशल को विकसित करने के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है। तद्पश्चात उच्च प्राथमिक विभाग के शिक्षको द्वारा विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता के गुणों के विकास हेतु स्टूडेंट काउंसिल का चयन चुनाव के माध्यम से वोट डालकर किया गया, जिसमे छात्र छात्राओं के अलावा शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी भाग लिया। विद्यार्थी प्रतिनिधियों को विभिन्न प्रभार सौपा गया। हेड बॉय के रूप में डार्विन साहू, उप हेड बॉय धीरज चंद्राकर, हेड गर्ल के रूप में मान्या यादव, उप हेड गर्ल साहिबा परवीन का चुनाव किया गया। साथ ही स्पोर्ट कैप्टन तुषार वैष्णव, कुसुमलता साहू, हाउस इंचार्ज अरपा ग्रीन हाउस होमेश्वरी चक्रधारी, महानदी रेड हाउस धीरज चंद्राकर, शिवनाथ ब्लू हाउस कुसुमलता साहू, इंद्रावती यलो हाउस तुषार वैष्णव, डिसिप्लिन इंचार्ज का काव्या धृतलहरे, नूतन साहू, कल्चरल इंचार्ज मेराज खान ,कुसुम लता साहू को सौपा गया। मतदान प्रक्रिया में सबसे पहले लोकतांत्रिक व्यवस्था का परिपालन कैसे किया जाता है के बारे में बताया गया।

छात्र छात्राओं को वोटिंग प्रक्रिया की सामान्य जानकारी प्राचार्य द्वारा दिया गया।मतदान प्रक्रिया का सुचारू रूप से संचालन व्याख्याता ईशा शुक्ला,जेबा मकरानी,प्रतिभा साहू के द्वारा किया गया। जुनैद अहमद द्वारा अमिट स्याही लगाया गया। प्रथम वोट प्राचार्य श्री हीरासिंग नायक, श्री अनिरुद्ध साहू उप प्राचार्य, श्री देवानंद वेदव्यास प्रधान पाठक के द्वारा किया गया। इस अवसर पर शाला के मीडिया प्रभारी शिक्षक सोहन पटेल, शिक्षकगण रवि कुमार ध्रुव,जोया मकरानी, शीतल कौर,गुरुदेव पटेल, कुंदन यादव, रूपाली साहू, नंदिता ताम्रकार, ऋतुराज साहू, हिमांशु सोनी उपस्थित रहे। सभी विद्यार्थियों ने मतदान प्रक्रिया में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *