मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम की होने वाली जनसभा का लिया जायजा

सेवापुरी। आराजी लाइन विकासखंड के डीहगंजारी गांव में आगामी 23 सितंबर को होने वाले प्रधानमंत्री के जनसभा को लेकर सोमवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम स्थल पहुंचकर निरीक्षण किया।बता दे की जनसभा स्थल पर तीन हेलीपैड बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर डीहगंजारी गांव के सभा स्थल पर चहल- बढ़ गई है जर्मन हेंगर पंडाल को देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही तो वही सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी भीड़ को तीतर-बितर करते नजर आये।मुख्यमंत्री के सड़क मार्ग से सभा स्थल पर पहुंचते ही स्थानीय ग्रामीण हर हर महादेव के नारे लगाकर जोरदार स्वागत किया। सभा स्थल के आसपास विभिन्न लिंक मार्गो पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई थी। जिस पर सुरक्षा कर्मियों द्वारा पैनी नजर रखी गयी थी। प्रधानमंत्री की जनसभा स्थल पर बन रहाभब्य पंडाल रिंग रोड की आकर्षक सुंदरीकरण को ग्रामीणों को अपनी ओर खींच रहा है जिसे ग्रामीण अपने मोबाइल में कैद करते नजर आये। साथ ही सैकड़ों मजदूर प्रधानमंत्री के सभा को अंतिम रूप देने में लगे रहे।मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर से उतरने के पश्चात जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या विधायक अवधेश सिंह महापौर अशोक तिवारी विधायक नीलकंठ तिवारी अगवानी ने जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने अगवानी किया।मंच पर पहुंचने के उपरांत मुख्यमंत्री को कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने सभा के बारे में बारीकियों जानकारी दी। वही लगभग 15 मिनट तक मंच पर रहने के उपरांत आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सड़क मार्ग से सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *