लखनऊ, मटियारी चौराहे पर स्थित कोमल स्वीट पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी का 73 वां जन्मदिन चिनहट ग्रामीण मंडल मंत्री के प्रतिष्ठान कोमल स्वीट पर केक काटकर व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
जिसमें कोमल स्वीट प्रतिष्ठान के मालिक विशाल गुप्ता ने बताया कि जिस प्रकार हमारा देश आज दुनिया की 5वी अर्थव्यवस्था बन गई है जो कि पहले दसवें स्थान पर था। आज मोदी के नेतृत्व में भारत ने ये मुकाम पाया है ,हमारा देश 20 देशों की अध्यक्षता कर रहा है ।और हमारा देश विश्व गुरु बनने की दिशा ने तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है।
साथ साथ मे उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गरीबों, पिछड़ों और वंचितों को अधिकार और सम्मान के साथ ज़रूरी सुविधाएं दे रहे है।
हमारा उद्देश्य एक बार श्रेष्ठ भारत बनाना है,उस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष चिनहट सुनील सिंह सूरज ने कार्यकर्ताओं के साथ मन्दिरो में पूजा अर्चना करके एक दूसरे को मिठाई बाटी और दीर्घायु की मंगलकामनाये दी और इस मौके पर भाजपा नेता मृगेंद्र सिंह ,गुरसरण मौर्य,सोनपाल सिंह ,किरण प्रकाश विस्वकर्मा ,रंजीत राजपूत ,कृष्ण मौर्य ,संजय राजपूत रिषभ सिंह, ओमप्रकाशप्रजापति(एडवोकेट ),आयुष गुप्ता, आजाद गुप्ता,सलमान, चंद्रशेखर यादव,मथुरा यादव और चिनहट मण्डल की पूरी टीम के साथ भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।