बड़ी आफत! 141 दिन शनिदेव चलेंगे उल्टी चाल,जानिए किन राशियों पर पड़ेगा असर
वाराणसी: भगवान शनि (Shani) को न्याय का देवता कहते हैं.ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक शनिदेव मनुष्यों के किए कर्मों के मुताबिक ही उन्हें फल देते हैं.5 जून से शनिदेव अपनी चाल बदल रहे हैं.शनि अब मार्गी से वक्री होने जा रहे हैं यानी अब शनिदेव उल्टी चाल चलेंगे.141 दिन शनि इस अवस्था में रहेंगे.ज्योतिषियों के मुताबिक शनि जब वक्री होते हैं तो अशुभ फल देते हैं.
शनि उपासक स्वामी कन्हैया महाराज ने बताया कि शनि के वक्री होने का असर देश,दुनिया,समाज पर बहुत अच्छा नहीं पड़ेगा.शाषक और जनता में इस दौरान मतभेद की स्थिति होगी.इसके साथ ही लोग असंतुष्ट भी रहेंगे.बात यदि राशियों की करें तो कर्क,वृश्चिक,मकर,कुम्भ और मीन इन पांच राशियों के लिए ये समय कष्टकारी रहेगा.इस दौरान वैवाहिक कष्ट,धन की कमी,करियर में परेशानी आ सकती है.
इन राशि वालों को देगा शुभ फल
इसके अलावा ये समय मेष,कन्या और धनु राशि वालों के लिए ये समय शुभ होगा.इन राशि वालों के सारे रुके काम पूरे होंगे और धन की प्राप्ति भी होगी.इसके अलावा करियर सम्बन्धी मुश्किलें भी दूर हो जाएंगी.
स्वामी ने बताया कि शनि न्याय के देवता हैं.ऐसे में लोग यदि शनि देव के स्थान पर सरसों के तेल का दीपक जलाने के साथ ही उन्हें तेल स्नान कराएं और काले वस्त्र का दान करें.इसके साथ ही गरीबों की सेवा करने से भी शनि देव प्रसन्न होते हैं और जीवन में आने वाले कष्ठों को दूर करते हैं.इसके अलावा हनुमान चालीसा और शनि चालीसा का पाठ करने से भी शनि के प्रकोप से बचा जा सकता है.