लखनऊ : रिश्वत लेते दरोगा कैमरे पर हुआ कैद, सस्पेंड
लखनऊ, मड़ियांव कोतवाली की अजीज नगर चौकी पर तैनात दरोगा संतोष सिंह पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है। मंगलवार को ट्विटर पर इससे जुड़ा वीडियो वायरल हुआ। जिसके आधार पर डीसीपी उत्तरी ने दरोगा को निलंबित किया है। विभागीय जांच एसीपी अलीगंज सै. अली अब्बास को दी गई है।
एसीपी के अनुसार, मंगलवार की सुबह नौ बजे करीब लखनऊ कमिश्नरेट के ट्विटर हैण्डल पर एक वीडियो भेजा गया। जिसमें अजीज नगर पुलिस चौकी में कुछ लोग खड़े दिखाई पड़ रहे हैं। वीडियो में हरे रंग की टी-शर्ट पहने युवक जेब से पांच-पांच सौ रुपये के नोट निकाल कर दरोगा की तरफ बढ़ाता है। जिसे दरोगा लेते हुए वीडियो में दिखाई पड़ रहे हैं। एसीपी के मुताबिक वायरल वीडियो की जानकारी होने पर जांच की जा रही है। वीडियो ट्वीट कर अजीज नगर चौकी इंचार्ज संतोष सिंह पर आरोप लगाए हैं। जिसकी जांच की जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।