पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़
हापुड़। जनपद के थाना धौलाना क्षेत्र में मंगलवार शाम करीब 7:30 बजे पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़। मुठभेड़ में एक बदमाश घायल। पुलिस ने घायल सहित 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया तथा उनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से 2 अवैध तमंचा मय 5 जिन्दा व एक खोखा कारतूस .315 बोर, एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में अपना नाम असलम(घायल) व रहीशू बताया है।
गिरफ्तार बदमाश थाना धौलाना से गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में वांछित थे। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने फरार बदमाश की तलाश शुरू कर दी हैं।