डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक रोज खुद करेंगे मरीजों के परिजनों से फोन पर बात
लखनऊ, यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश के अस्पतालों में हर रोज करीब 3 लाख मरीज ओपीडी में आते हैं। सरकार आज से स्वास्थ्य आपका, संकल्प सरकार का, अभियान शुरू कर रही है।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक हर रोज 10 जिलों के कुछ मरीजों से बात करेंगे। पाठक बुधवार को लोक भवन में मिडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल में आने वाले हर मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराना सरकार की पहली प्राथमिकता है।