बुलंदशहर: पुलिस पर हमले के आरोपी गले में तख्ती डालकर पहुंचे थाने
बुलंदशहर। सिकंदराबाद कोतवाली में पुलिस पर हमले के आरोपी अतीक और शाहरुख एनकाउंटर के भय से गली में तख्ती डालकर पहुंचे। दोनों के गले में अपराध की दुनिया छोड़कर मुख्य धारा में आना चाहते हैं स्लोगन लिखी तख्ती थी। कोतवाल जितेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी वांछित चल रहे थे।
बताया गया कि आरोपियों ने एक हफ्ते पूर्व नगर निवासी एक युवक पर घर में घुसकर जानलेवा हमला किया था। दो दिन पहले सूचना पर मोहल्ला जमाईपुरा में दबिश देने गई पुलिस टीम पर भी आरोपी पक्ष ने हमला कर दिया था। दरोगा इमाम जैदी ने आठ नामजद और 10-15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से दोनों आरोपी मामले में वांछित चल रहे थे। बताया जाता है कि एनकाउंटर के डर से बुधवार को मुख्य आरोपी अतीक और शाहरुख खुद कोतवाली पहुंच गए। आरोपियों ने कोतवाली पहुंचकर सरेंडर कर दिया।