बुलन्दशहर : शांति व्यवस्था बनायें रखने के लिए DM और SSP ने किया निरीक्षण
बुलन्दशहर, शांति/कानून व्यवस्था, आपसी सौहार्द बनाये रखने एवं भयमुक्त वातावरण बनाने के लिए जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह, एसएसपी श्री श्लोक कुमार ने एसपी सिटी, एएसपी सहित पुलिस बल के साथ कोतवाली नगर से ऊपरकोट, चौक बाजार, खुर्जा गेट चौकी, सरायधारी, रुकनसराय, नरसलघाट कसाई बाडा, सर्राफा बाजार, लालकुंआ, चौक बाजार से अंसारी रोड चौराहा मार्गाे पर पैदल रूट मार्च किया। रुट मार्च के दौरान मार्ग पर पड़ने वाली मस्जिदों एवं चौराहों आदि पर उपस्थित मिले गणमान्य लोगों से संवाद कायम करते हुए शान्ति एवं भाईचारा बनाये रखने की अपील की गई।