भोपाल- इंसाफ के लिए दर-दर भटकती युवती ने लगाई अब मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार

भोपाल। एक युवती इंसाफ के लिए पांच माह से दर-दर भटक रही है। परन्तु कानून के रखवाले ही इस युवती को अभी तक इंसाफ नहीं दिला पाए है। युवती ने एमपी के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर न्याय की मांग की है।


सोनिया ने दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह दक्षिण अंडमान, पोर्ट ब्लेयर निकोबार की निवासी है। उसने बताया कि डा0 ब्रजेश कुमार के अनुरोध पर वह छतरपुर घुवारा आई थी। जहां उनके साथ नशीला पदार्थ देकर उनके साथ दुष्कर्म किया गया। होश में आने के बाद वह सबंधित पुलिस स्टेशन गई और घटना की जानकारी दी। जिसके बाद वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने युवती की बातों को अनसुना करते हुए मामला दर्ज नहीं किया। उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद 21 जुलाई को दुष्कर्म के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली। जिसके बाद पुलिस ने डाॅक्टर को हिरासत में लेकर 5 अगस्त से लेकर 29 अगस्त तक जेल में रहा। जेल के आने के बाद से युवती को लगातार पापस अपने देश जाने की धमकी दी जाने लगी। परन्तु सोनिया ने जब पुििस को अवगत कराया तो अनसुरा कर दिया गया। जिसके बाद डाॅक्टर लगातार अपनी डयूटी कर रहा है। सोनिया ने मुख्यमंत्री को दिए पत्र में कहा है अभी तक उन्हें पुलिस विभाग से इंसाफ नहीं मिला है। उन्हें इसांफ दिलाया जाये। जिसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी ईमेल पर अपनी प्रक्रिया दी है।

FacebookTwitterPinterestBloggerWhatsAppTumblrGmailLinkedInPocketPrintInstapaperCopy LinkDiggTelegram

Umh News

Umh News India Hindi News Channel By Main Tum Hum News Paper