बुलंदशहर : ऑटो व ई रिक्शा चालकों से की जा रही जबरन अवैध वसूली का भाजपा विधायक प्रदीप चौधरी ने किया भंडाफोड़
बुलंदशहर, जब रखा विधायक के सामने बचाने पर हफ्ता देने का प्रस्ताव तो खोल दी गयी ऑटो चालक की पोलऑटो व ई रिक्शा चालकों से की जा रही जबरन अवैध वसूली का भाजपा सदर विधायक प्रदीप चौधरी ने किया भंडाफोड़*पप्पू नाम के ऑटो चालक ने सदर विधायक प्रदीप चौधरी से रखा प्रस्तावअवैध वसूली में संरक्षण देने पर वह विधायक को भी देगा हफ्ते के रुपये, बोला ऑटो चालक अवैध वसूली से वह खुद हो चुका है परेशान, इस लिए अब वह खुद करना चाहता है अवैध वसूलीखुर्जा और बुलंदशहर बस स्टैंड के पास युवक करते है अवैध वसूलीपुलिस व ट्रैफिक पुलिस को भी जाता है हफ्ताहफ्ते के लिए किया जाता है
आये दिन परेशानपूरे मामले के बात चीत की विधायक ने करवाई वीडियो रिकॉर्डिंगवीडियो में रुपये के लेने देंन व पुलिस द्वारा सेटिंग करने के लिए रुपये की बात कहता नजर आ रहा है ऑटो चालक।विधायक में पूरे मामले की पुलिस को दी सूचना।सदर विधायक प्रदीप चौधरी ने दिए पुलिस को जाँच कर कार्यवाही करने के आदेश।अवैध वसूली के मामले की जाँच करने में जुटी पुलिस।