बुलंदशहर : प्रेम विवाह से खफा परिजन बेटी को उसके ससुराल से खींचकर ले गए
यूपी के बुलंदशहर में प्रेम विवाह से खफा परिजन बेटी को उसके ससुराल से खींचकर ले गए। युवती को परिजनों द्वारा जबरदस्ती खींचते हुए वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में युवती को जबरन ले जाते देखा जा सकता है। वहीं, इस मामले में युवती के पति ने एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को लड़की के परिजन लाठी-डंडे लेकर युवक के घर पहुंचे और जबरन घर में घुसकर लड़की को खींचकर ले गए। मामले में युवक ने वीडियो वायरल करते हुए एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है। जबकि लड़की को घर से खींचकर ले जाने का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। एसएसपी श्लोक कुमार ने गुलावठी पुलिस को जांच करते हुए दोनों को सुरक्षा दिए जाने के निर्देश दिए हैं।