बुलंदशहर: गुरुवार देर रात गोशाला पहुंचे डीएम-एसएसपी, किया निरीक्षण
बुलंदशहर, गुरुवार देर रात गोशाला के औचक निरीक्षण को पहुंचे डीएम और एसएसपी को देख वहां मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने वहां की व्यवस्थाओं को देखा।
चोला क्षेत्र के कोंदू गांव में संचालित गोशाला का गुरुवार देर रात जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह एवं एसएसपी श्लोक कुमार ने अधीनस्थों के साथ औचक निरीक्षण किया। इस दौरान गोवंशो के स्वास्थ्य, भूसा, चारा एवं अन्य की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अचानक रात में पहुंचे अफसरों को देख वहां तैनात कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। अफसरों ने निरीक्षण के साथ आवश्यक निर्देश दिए।