Corona Alert: 3 साल पहले देश में आज ही मिला था कोरोना का पहला केस
भारत में कोरोना से मामलों में तेजी से गिरावट आ रही है। तीन साल पहले आज ही के दिन देश में पहला मामला मिला था। वहीं आज यानी मंगलवार को देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के 66 नए मामले सामने दर्ज किए गए। जिसके बाद कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,755 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक कोरोना महामारी के कारण 5,30,740 लोगों की जान गई है इसके अलावा इस वायरस ने 4.46 करोड़ (4,46,82,785) लोगों को संक्रमित किया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार की गई जानकारी के मुताबिक, देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,50,289 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। देश में वर्तमान में सक्रिय कोरोना 1755 मामले कुल कोरोना मामलों का 0.01 प्रतिशत है। वहीं, देश भर में रिकवरी रेट बढ़कर 98.81 प्रतिशत दर्ज की गई है। इसके अलावा कोरोना मामलों की दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.05 प्रतिशत दर्ज की गई है। जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.07 प्रतिशत है।
मंत्रालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक COVID-19 वैक्सीन की 220.48 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। बीते साल 25 जनवरी को देश ने चार करोड़ लोगों को कोविड खुराक देने का लक्ष्य हासिल किया था।
तीन साल पहले देश में आज ही के दिन दर्ज हुआ था पहला मामला
बता दें कि इस भयावह महामारी की शुरुआत चीन के वुहान प्रांत में हुई थी। जहां विश्व स्तर पर पहला कोरोनावायरस का मामला 19 दिसंबर 2019 को दर्ज किया गया था। वहीं, भारत में पहला कोरोना का मामला 30 जनवरी, 2020 को सामने आया था। जब एक मेडिकल छात्र जो चीन के वुहान से केरल के त्रिशूर लौटा था।
सतर्क रहने की जरूरत
दिल्ली के अपोलो अस्पताल के सीनियर कंसल्टेंट और कोविड सर्वाइवर डॉ. सुरनजीत चटर्जी ने तीन सालों की देश के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में बताते हुए कहा कि देश ने 2020 और 2021 में जो बुरा दौर देखा उसकी तुलना में अब स्थिति काफी बेहतर हो गई है। भारत में मामलों में काफी कमी आई है। केरल में देश में पहला मामला सामने आने के तीन साल हो गए हैं। अभी लोग बेहतर स्थिति में हैं, लेकिन इन्फ्लूएंजा अभी भी भारत और अन्य देशों में बहुत तेजी से फैल रहा है।