DONATION

पत्रकारिता में लगातार नये आयाम स्थापित करने के साथ ही हम लगातार समाचार पत्र का संचालन जारी रखने के लिए आपकी सहायता मदद की आवश्यकता है। जिससे हम समाचार पत्र को जीवित रख सके। हमारे से जुड़े सभी पत्रकारों को निष्पक्ष और निर्भिक खबरों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनें रहें।
आज के आधुनिक युग में छोटे समाचार पत्र को चलाना बहुत ज्यादा मुश्किल हो गया है। समाचार पत्र का विज्ञापन के जरिए ही एक मात्र खर्चा निकाला जाता है। वो संभव नहीं है कि प्रत्येक माह विज्ञापन इतने प्राप्त हो सके। जिससे की समाचार पत्र का खर्चा उठाया जा सके। आप समाचार पत्र को विज्ञापन के रूप में भी मदद कर सकते है। जिसके लिए हम आपके आभारी रहेगें। तथा आपके सहयोग के लिए हम आपको अपनी सलाहकार टीम में भी स्थान देगे। जिसके आप हकदार है।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें, मैं तुम हम समाचार पत्र के संचालन में सहयोग करें

मैं तुम हम समाचार पत्र खबर छापने के मामले में  कभी किसी के सामने न झुका, न डरा. मैं तुम हम समाचार पत्र आर्थिक संकट की स्थिति आने पर किसी कारपोरेट या करप्ट के यहां नहीं गिड़गिड़ाता. मैं तुम हम समाचार पत्र भ्रष्टाचारियों से समझौता करने की बजाय अपने पाठकों से मदद की अपील करना ज्यादा बेहतर समझता है.

SUPPORT Umh News & Min Tum Hum News Paper

Account Name– Sachin Aggarwal

Account No 25820100006264

Bank- Bank Of Baroda

IFSC- BARB0KHURJA

Swift Code-

TAX Benefit – No

Online Payment- PayTM, Google Pay, PhonePe, Bhim UPI and Paypal : 9528413080

[contact-form-7 id=”” title=””]

FacebookTwitterPinterestBloggerWhatsAppTumblrGmailLinkedInPocketPrintInstapaperCopy LinkDiggTelegram